छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित हो गया है और बलरामपुर जिले से पहली बार दसवीं कक्षा में छात्रा ने प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है।
एक छोटे से गांव झलपी की रहने वाली अंशिका गुप्ता ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। उसकी यह उपलब्धि से पूरा गांव माता-पिता एवं स्कूल के टीचर्स बेहद प्रसन्न है। अंशिका के पिता मजदूरी का काम करते हैं लेकिन बेटियों को पढ़ने में फिर भी कोई कमी नहीं छोड़ते हैं आगे चलकर अंशिका एक डॉक्टर बनना चाहती है। वही अंशिका के पिता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि बेटियों को बेहतर शिक्षा दे सके।आंशिक जरहाडीह के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करती है।