Homeदेशझांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र: डीसीएम की टक्कर से कार सवार दूल्हा...

झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र: डीसीएम की टक्कर से कार सवार दूल्हा सहित चार की जलकर मौत

झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र परीक्षा थर्मल पावर प्लांट के पास देर रात ह्रदय विदारक घटना हो गई। सीएनजी कार में पीछे से डीसीएम की टक्कर लगने से कार में सवार दूल्हा सहित चार लोग ज़िंदा जल गए। जिनकी मौके पर मृत्यु हो गई। वही गंभीर अवस्था में झुलसे दो लोगों का उपचार चल रहा है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती में कराया। जानकारी के मुताबिक एरच थाना क्षेत्र के विलाटीकर निवासी 25 वर्षीय आकाश अहिरवार का विवाह बड़ागांव थाना क्षेत्र बराठा में तय हुआ था। शुक्रवार को उसकी बारात जानी थी।

आकाश अपने भाई आशीष, भतीजा 4 वर्षीय मयंक, कार चालक जय करण उर्फ भगत दो अन्य साथी रवि अहिरवार और रमेश के साथ बारात लेकर सीएनजी कार क्रमांक यूपी93 ए एस 2396 से बड़ागांव वराठा जा रहा था। रात्रि करीब बारह बजे जैसे उनकी कार बड़ागांव के परीक्षा थर्मल पावर हाउस के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रही डीसीएम गाड़ी क्रमांक यूपी 55 ए टी 6965 ने कार में टक्कर मार दी।

कार में पीछे से टक्कर लगने पर सीएनजी टैंक फट गया और उसमे आग लग गई। आग की भीषण लपटों को देख घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार आग को काबू में करके सबको बाहर निकालने का प्रयास किया। जिसमें आग लगने से कार में सवार दूल्हा आकाश उसका भाई आशीष और भतीजा मयंक तथा चालक जयकरण आग की लपटों में जिंदा जल गए । उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं दो अन्य रवि अहिरवार और रमेश गंभीर अवस्था में झुलस गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर इस घटना की सूचना मिलने पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के परिवार में मातम छा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read