Homeछत्तीसगढ़गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : कुशवाहा बन्धुओं द्वारा किया गया कुशवाहा समाज का...

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : कुशवाहा बन्धुओं द्वारा किया गया कुशवाहा समाज का गठन

Raipur Times हरीश कुशवाहा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के गौरेला ब्लॉक में भगवान श्री राम के अग्रज पुत्र भगवान कुश के वंशज कुशवाहा बन्धुओं द्वारा कुशवाहा समाज का गठन किया गया है। कुशवाहा स्वजातीय बंधुओं ने समाज में नई ऊर्जा के संचार, समाज के अंतिम व्यक्ति तक नये-नये आयामों को पहुचाने हेतु साथ ही साथ एक नयी दिशा प्रदान करने के लिये समस्त स्वजातीय बन्धुओं द्वारा दिनांक 21.05.2023 को गौरेला ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें श्री मदनलाल वर्मा झगराखाड़ को गौरेला ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया है।

श्री कैलाश वर्मा जी उपाध्यक्ष कोरजा, श्री हरिप्रसाद कश्यप जी उपाध्यक्ष कन्हारी, श्री राजू कुशवाहा जी उपाध्यक्ष तेन्दुमुड़ा, श्री ईश्वरदीन कुशवाही जी उपाध्यक्ष झगराखाड, श्री हरिप्रसाद कुशवाहा जी उपाध्यक्ष छपराटोला श्री लिमेश्वर कुशवाहा जी एवं श्री राजेन्द्र वर्मा जी उपाध्यक्ष गौरेला, श्री लक्ष्मीकांत वर्मा जी सचिव श्री जय प्रकाश वर्मा जी एवं जितेन्द्र वर्मा जी कोषाध्यक्ष श्री विजय वर्मा जी एवं श्री कोमल काछी जी प्रवक्ता श्री संतोष वर्मा जी एवं श्री जामवंत कुशवाहा जी मीडिया प्रभारी विशेष आमंत्रित सदस्य में श्री राजेन्द्र वर्मा जी, श्री बाला प्रसाद कश्यप जी श्री अवधलाल कश्यप जी श्री दिलीप कुशवाहा जी श्री गिरधारीलाल जी संरक्षकगण में श्री सुभाष वर्मा जी, श्री डोलेलाल जी श्री मोहन पटेल जी बैनीलाल काछी जी, हेमलाल वर्मा जी, 1 श्री मनीराम वर्माजी, श्री आनंदराम काछी जी. श्री शेखर मौर्य जी, श्री पर्वत सिंह कुशवाहा जी आदि को सर्वसम्मति सेकुशवाहा स्वजातीय बन्धुओं द्वारा चुना गया है।

raipur times News

इस बैठक में गौरेला ब्लॉक के सोहन लाल काछी, ओमप्रकाश वर्मा, राकेश काछी, कामता काछी, हेमन्त वर्मा, सुशील काछी, अभय वर्मा, लोकनाथ काछी, मिठाईलाल कश्यप, विरार्जन काछी, के. के. वर्मा आदि समस्त कुशवाहा स्वजातीय बन्धु उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में समाज के प्रति सकारात्मक भाव से समाज को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिये संकल्पित हुये।

https://youtube.com/shorts/FCU7spdYpcY?feature=share

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read