Lionel Messi फीफा वर्ल्ड कप विजेता बनने के बाद अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की ट्रॉफी के साथ कई तस्वीरें वायरल हुईं। अब उनकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सीने से चिपकाकर बिस्तर पर सोने की फोटोज सामने आई हैं। उन्होंने खुद इन्हें पोस्ट किया। लिखा- ”गुड मॉर्निंग”। उधर, मेसी की टीम अर्जेंटीना की राजधानी में भव्य स्वागत हुआ। अर्जेंटीना की सरकारी एजेंसी टेलेम के मुताबिक, ब्यूनस आयर्स के स्मारक स्थल पर 40 लाख लोग मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ पहुंचे CID के इंस्पेक्टर अभिजीत, सी मार्ट, की जमकर खरीदारी,देखे तस्वीरें
35 वर्षीय स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने इंस्टाग्राम पर जो पहली फोटो शेयर की है उसमें वह ट्रॉफी के साथ बेड पर सोते हुए नजर आ रहे हैं. मेसी ने फोटो का कैप्शन लिखा, ‘ गुड मॉर्निंग. ‘(Instagram)
लियोनल मेसी (Lionel Messi) की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा विश्व कप अपने नाम किया. विश्व चैंपियन बनने के बाद मेसी का सपना भी पूरा हो गया. अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फुटबॉल विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. अर्जेंटीना की टीम का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत हुआ. मेसी ने अपने घर पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है जिसमें वह ट्रॉफी के साथ दिखाई दे रहे हैं. वह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को बच्चे की तरह प्यार और दुलार देते हुए नजर आ रहे हैं.