बेंगलुरु: Live death video किक-बॉक्सिंग मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। राज्यस्तरीय मैच में बॉक्सर के पंच से सामने वाले खिलाड़ी की मौत हो गई। निखिल सुरेश हादसे का शिकार बने। लाइव मैच के दौरान दूसरे खिलाड़ी नवीन के पंच पर निखिल रिंग में गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां दो दिन बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी खिलाड़ी नवीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बॉक्सर का नाम निखिल था।
READ MORE रायपुर : मर गई इंसानियत गाय के पैर बांधकर युवक ने किया रेप,आरोपी गिरफ्तार .
Live death video दरअसल, घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजक और प्रतिद्वन्दी खिलाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जान गंवाने वाला बॉक्सर निखिल मैसूर का रहने वाला था और किक बॉक्सिंग में अपने प्रदर्शन से अच्छा नाम कमा लिया था.
READ MORE- मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी
उसके पिता कराटे के खिलाड़ी रहे हैं. बॉक्सर निखिल की मौत से उनके कोच और पूरा परिवार दुखी है. कोच विक्रम नागराज ने बताया कि निखिल ने मुश्किल लड़ाई के बाद आज इलाज के दौरान शरीर छोड़ दिया. हमारी संवेदना उसके पूरे परिवार और दोस्तों के साथ है. कोच के मुताबिक निखिल का परिवार अब मामले में न्याय की मांग कर रहा है. देखें कैमरे में कैद हुई यह वीडियो…
Deadly Punch!
बैंगलुरु में हुयी किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में नवीन के पंच से दो दिन कोमा में रहने के बाद निखिल की मौत हो गयी। pic.twitter.com/g9CENAkZce
— Jitender Sharma (@capt_ivane) July 14, 2022