HomeदेशLPG Price: नए साल का तोहफा, इतने रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर, जानिए...

LPG Price: नए साल का तोहफा, इतने रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर, जानिए अब कितनी होगी कीमत

LPG Price: नए साल के पहले ही दिन एलपीजी के दामों में कटौती की गई है. कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं. आज 1 जनवरी को सुबह-सुबह OMCs ने 19kg वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 1.50 रुपए की कटौती की है. इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर का दाम 1755.50 रुपये हो गया है. नई कीमत आज से ही लागू हो गई है.

कमर्शियल सिलेंडर के घटे दाम
1 जनवरी 2024 को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में मामूली गिरावट की गई है. इनकी कीमत में 1.50 रुपए प्रति सिलेंडर कटौती की गई है. नई कीमत आज से ही लागू हो गई है. कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में आज मामूली बदलाव किया गया है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 1.50 रुपये की कटौती के बाद अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर 1755.50 रुपये हो गया है. इससे पहले यह 1757 रुपये में बिक रहा था.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 1.50 रुपये से लेकर 4.50 रुपए तक की कटौती की है. इससे पहले 22 दिसंबर को भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read