कोलकाता. Mahua Moitra : पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा पूरे देश में मशहूर है. इन दिनों पूरा राज्य ही इस उत्सव में डूबा है. नेता-अभिनेता से लेकर आम लोग तक बेहद उत्साह से इस त्योहार में शरीक हो रहे हैं. इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा भी शामिल हो गईं. उन्होंने यहां नदिया जिले में महापंचमी समारोह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भी सड़क पर दूसरी महिलाओं के साथ डांस करती दिख रही हैं.
Acid Attack : दो युवतियों को बनाया गया निशाना, सामने आया वीडियो, देखे
महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘नादिया में महापंचमी समारोह के खूबसूरत क्षण.’ इस वीडियो में मोइत्रा को महापंचमी समारोह के जुलूस के दौरान सड़क पर एक बंगाली लोक गीत ‘सोहाग चंद बोदोनी धोनी नाचो तो देखी’ पर डांस करते देखा जा सकता है.
Lovely moments from Mahapanchami celebrations in Nadia pic.twitter.com/y0mkbhGGiC
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 30, 2022
इस लोक गीत का मोटे तौर पर हिन्दी में अनुवाद का अर्थ है, ‘हे चांद की तरह चेहरे वाली सुंदर महिला मुझे दिखाओ कि तुम कैसे नृत्य करते हो.’ मोइत्रा ने इस दौरान अपना नृत्य कौशल दिखाने के साथ-साथ गीत भी गाया. बता दें कि नौ दिनों के नवरात्रि उत्सव के पांचवें दिन मनाई जाने वाली महापंचमी पर भक्त दुर्गा के पांचवें अवतार की पूजा करते है. महापंचमी शुक्रवार को मनाई गई और यह पूजनीय देवी स्कंदमाता को समर्पित है.