Raipur Times

Breaking News

Punjab News : CM भगवंत मान समेत एक मंत्री पर मानहानि का केस दर्ज , अकाली दल सांसद के बेटे ने लगाए बड़े आरोप, जानें मामला

चंडीगढ़. Punjab News : शिरोमणि अकाली दल ‘अमृतसर’ के सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बेटे ईमान सिंह मान ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल पर उनके और उनके पिता पर झूठे आरोप लगाने पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. वकील एएस सुखिजा के माध्यम से भारतीय दंड संहिता की धारा 499, 500 और 120-बी के तहत दायर शिकायत में ईमान सिंह मान ने कहा कि सीएम और मंत्री ने मोहाली में माजरी तहसील में 125 एकड़ पंचायत भूमि को हड़पने के झूठे आरोप लगाए थे, इस माले में अगली सुनवाई 5 नवंबर को होगी.

ईमान सिंह मान ने कहा कि ऐसा करके नेताओं ने सीधे उनकी और उनके पिता सांसद सिमरनजीत सिंह मान की प्रतिष्ठा और व्यक्तित्व पर हमला किया है, उन्होंने कहा कि छोटी बड़ी नग्गल गांव के क्षेत्र में दोनों व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक रूप से झूठे और दुर्भावनापूर्ण बयान दिए गए थे. शिकायतकर्ता ने कहा कि वास्तव में उसके पास छोटी बड़ी नग्गल गांव में केवल 5 बीघा और 14 बिस्वा जमीन है. उन्होंने कहा कि जमीन का छोटा टुकड़ा उन्हें उनके दिवंगत दादा जोगिंदर सिंह मान ने 1997 में उपहार में दिया था.

क्या था पूरा मामला
गौरतलब है कि भगवंत मान सरकार ने अगस्त माह के अंत में मोहाली के गांव छोटी बड़ी नंगल से करोड़ों रुपये की जमीन पर से अवैध कब्जे को हटाने की मुहिम शुरू की थी. सरकार ने कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ से सटे मुल्लांपुर से 2828 एकड़ पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जों को छ़ड़ाया था. इसकी कीमत 300 करोड़ है. इस जमीन में 50 करोड़ के खैर के पेड़ भी लगाए गए हैं. इस जमीन को अवैध कब्जे से छुड़ाने के लिए खुद सीएम भगवंत मान मौके पर पहुंचे थे. उनके साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल भी थे.

सीएम मान ने कब्जा छुड़ाने के बाद बताया था कि इस जमीन पर 15 लोगों का अवैध कब्जा है. उन्होंने कहा था कि इनमें संगरूर से सांसद सिमरनजीत मान के बेटे ईमान सिंह मान ने 125 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था. इसके अलावा मान की बहू और पूर्व मंत्री गुरप्रीत कांगड़ के बेटे. कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी के पास भी अवैध कब्जा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,