Magarmach Ka Video: सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए कभी कुछ कहा नहीं सकते है. कई बार ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक शख्स मगरमच्छ के साथ खेलता हुआ नजर आया है. हैरान करने वाला शख्स का ये वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,
Magarmach Ka Video वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स मगरमच्छ की पीठ पर बैठा है. इसमें उसका चेहरा खतरनाक जीव के दांतों के ठीक ऊपर है. वीडियो का ये हिस्सा काफी डरावना लगता है. मगर शख्स इससे भी आगे बढ़कर ऐसा कुछ करता है कि आसपास खड़े लोग भी दातों तले उंगली दबाते रह गए. दरअसल मगरमच्छ के दांतों के ऊपर अपना चेहरा रखे शख्स धीरे-धीरे अपना हाथ ऊपर उठाता है.
फिर जो हुआ वीडियो में देखे .
Magarmach Ka Videoवीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स की ऐसी रफ्तार देखकर सभी लोग स्तब्ध रह गए और सिर्फ ताली बजाते रह गए. वीडियो सोशल मीडिया में जमकर देखा जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर animals_powers हैंडल से भी साझा किया गया है.