आपके लिए बड़ी खबर है, गृह मंत्रालय में ऑफिसर की नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है. मंत्रालय ने जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (डिप्टी कमांडेंट) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी पाने की तलाश में हैं, वे गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
गृह मंत्रालय वैकेंसी
गृह मंत्रालय के इस भर्ती के माध्यम से डिप्टी कमांडेंट के पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो भी इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, वे 24 जून तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी गृह मंत्रालय में ऑफिसर बनने की चाहत रखते हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को गौर से पढ़ें.
गृह मंत्रालय में किस आयुसीमा वाले कर सकते हैं आवेदन
गृह मंत्रालय के इस भर्ती के जरिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य होंगे.
गृह मंत्रालय में फॉर्म भरने के लिए देना होता है आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो भी गृह मंत्रालय के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग, किसी भी बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड और या निकटतम अधिकृत कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए कर सकते हैं.
गृह मंत्रालय में ऐसे होगा चयन
जो भी उम्मीदवार गृह मंत्रालय के तहत इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और ओरल कम प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू और पर्सनल टेस्ट 50 अंकों का होता है.