Homeदिल्लीVaishno Devi: वैष्‍णो देवी जाने वालों के ल‍िए रेलवे ने शुरू...

Vaishno Devi: वैष्‍णो देवी जाने वालों के ल‍िए रेलवे ने शुरू की नई सुव‍िधा, कटरा पहुंचना हुआ आसान….

Vaishno Devi New Train: एक बार फ‍िर मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के भक्‍तों के लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है. फेस्‍ट‍िव सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे नई दिल्ली से कटरा के बीच दो स्पेशल ट्रेन चला रहा है. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया क‍ि दोनों ही स्‍पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित (AC) और सामान्‍य श्रेणी (General) के कोच होंगे

इन स्‍टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेनें

रेलवे के अनुसार ये स्‍पेशल रेलगाड़ियां नई द‍िल्‍ली से कटरा के रास्‍ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्‍बाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्‍मूतवी और ऊधमपुर स्‍टेशन पर रुकेंगी. इस तरह वापसी में कटरा से नई द‍िल्‍ली के रास्‍ते में भी इसी स्‍टेशन पर ठहरेंगी. दोनों ट्रेनों का टाइमटेबल इस प्रकार है…

01633/01634 नई दिल्‍ली-श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा-नई दिल्‍ली स्‍पेशल रेलगाड़ी

01633 नई दिल्‍ली–श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा स्‍पेशल रेलगाड़ी 11 अगस्‍त 2022 को नई दिल्‍ली से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.00 बजे श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में 01634 श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा-नई दिल्‍ली स्‍पेशल रेलगाड़ी 14 अगस्‍त 2022 को श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा से रात 9.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी.

04033/04034 नई दिल्‍ली-श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा-नई दिल्‍ली स्‍पेशल रेलगाड़ी

04033 नई दिल्‍ली–श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा स्‍पेशल रेलगाड़ी 12 अगस्‍त 2022 को नई दिल्‍ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 12.00 बजे श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में 04034 श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा-नई दिल्‍ली स्‍पेशल रेलगाड़ी 15 अगस्‍त 2022 को श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा से रात 9.10 बजे चलकर अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी.

इससे पहले भी रेलवे ने चेन्नई और दिल्ली से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं. इसके अलावा रेलवे ने चेन्नई से चलने वाली ट्रेन ‘श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा-चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ (Chennai-Mata Vaishno Devi Katra Express) और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चलने वाली हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम सुपरफास्‍ट (Ernakulam  Hazrat Nizamuddin SF Express) को फ‍िर से शुरू क‍िया था.

रेलवे के इस फैसले से केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्‍ट्र, गुजरात, राजस्‍थान, जम्‍मू, पंजाब, हर‍ियाणा, द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश आद‍ि राज्‍यों से आने वाले भक्‍तों को फायदा हुआ है.

 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/GW2o9ghwQNg6YfgPmZNgkP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read