HomeदेशModel Murder Case: नहर से बरामद हुआ इस पॉपुलर मॉडल का शव,...

Model Murder Case: नहर से बरामद हुआ इस पॉपुलर मॉडल का शव, होटल रूम में की गोली मारकर हत्या फिर….

गुरुग्राम। Model Murder Case: बीते 2 जनवरी को हुए मॉडल के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है साथ ही मॉडल के शव को ग्यारह दिन बाद नहर से बरामद किया है। गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा का शव को तलाश करने के लिए NDRF का 25 सदस्यीय दल पटियाला पहुंचा था। एनडीआरएफ की टीम गुरुग्राम और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर में शव की तलाश कर रही थी, लेकिन दिव्या पाहुजा की लाश हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद हुई है। दिव्या के शव की शिनाख्त उसके परिजनों भी कर ली है। बता दें कि गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की आधा दर्जन टीमें शव को ढूंढने में लगी थीं।

Model Murder Case: बता दें कि बीते 2 जनवरी को गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल के रूम नंबर 111 में दिव्या की गोली मारकर हत्या की गई थी। होटल के मालिक अभिजीत सिंह ने ही मॉडल की हत्या की थी। वहीं इस मामले में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार बलराज नाम के आरोपी से पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस को दिव्या पाहुजा की लाश बरामद करने में सफलता मिली है। बलराज ने ही पुलिस को जानकारी दी है कि उसने दिव्या की लाश हरियाणा के टोहाना नहर में फेंकी थी। दिव्या पाहुजा की हत्या के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने शव को ठिकाने लगाने का जिम्मा अपने गुर्गे बलराज गिल को दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read