Homeछत्तीसगढ़Ashram children sick: मचा हड़कंप! आश्रम के 100 से अधिक बच्चे बीमार,...

Ashram children sick: मचा हड़कंप! आश्रम के 100 से अधिक बच्चे बीमार, अस्पताल में कराया भर्ती, इस बीमारी से हो रहे ग्रसित

सुकमा। Ashram children sick: पोटाकेबीन आश्रम के 100 से अधिक बच्चें बीमार हो गए हैं। पेदाकुरती पोटाकेबीन के इन 17 बच्चों को दोरनापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे दो बच्चे डेंगू से व तीन मलेरिया से ग्रसित है। बाकी बीमार बच्चों का इलाज पोटाकेबिन में जारी है।

Ashram children sick: मौसम के बदलते मिजाज ने बच्चों को बीमारियों ने जकड़ लिया हैं। बारिश और धूप के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। सभी बच्चों को बुख़ार व जुकाम की शिकायत बतायी जा रही है। इन हालातों को देखते हुए कलेक्टर हरिस एस. ने मेडिकल टीम को बेहतर देखभाल करने के लिए निर्देश दिया है। ज़िला शिक्षा अधिकारी नितिन दंडसेना ने इस मामले की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read