Homeशिक्षानवोदय विद्यालय समिति ने निकाली भर्ती, 44900 रुपये प्रति माह होगी सैलरी

नवोदय विद्यालय समिति ने निकाली भर्ती, 44900 रुपये प्रति माह होगी सैलरी

नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय को-एजुकेशनल स्कूलों में काउंसलर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा। चयनित उम्मीदवारों को 44900 रुपये का वेतनमान मिलेगा। आवेदन https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/PATNA/en/home/index.html पर जाकर किए जा सकते हैं।

नवोदय विद्यालय भर्ती

योग्यता – मान्यता प्राप्त संस्थान से साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री ( एमए व एमएससी)। व गाइडेंस व काउंसलिंग में एक साल का डिप्लोमा। एक साल का अनुभव भी जरूरी।

आयु सीमा – 28 वर्ष से 50 वर्ष। आयु की गणना 1 जून 2024 से की जाएगी।

आवेदन फीस  – 500 रुपये । एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं है।

आवेदन की अंतिम तिथि – 15 जून।

इससे पहले एनवीएस ने कॉन्टेक्ट पर पटना स्थित नवोदय स्कूलों के लिए शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। इसके लिए 25 मई तक आवेदन लिए गए थे। इस भर्ती में संभावित रिक्तियों के अनुसार व्यक्तिगत इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों की अनुपातिक संख्या टीजीटी (कंप्यूटर साइंस) के लिए 1:3 व अन्य विषयों के लिए 1:7 तय की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read