Homeछत्तीसगढ़विश्व पर्यावरण दिवस"पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में संदीपनी एकेडमी के ओमप्रकाश यदु...

विश्व पर्यावरण दिवस”पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में संदीपनी एकेडमी के ओमप्रकाश यदु रहे प्रथम स्थान पर…. स्लोगन के माध्यम से बताई अनेक बातें

 RAIPUR TIMES हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित “विश्व पर्यावरण दिवस” 05/06/2022 पर आयोजित अंतर महाविद्यालयीन स्तर पर “एक ही पृथ्वी” थीम पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें निबंध प्रतियोगिता में संदीपनी एकेडमी के बी.ए.बी.एड.तृतीय वर्ष के विद्यार्थी ओमप्रकाश यदु प्रथम स्थान पर रहे। उन्होंने निबंध में स्लोगन के माध्यम से अनेक बातें बताई

” अपने स्वार्थ की खातिर
न काटो भविष्य की सीढ़ी को
पृथ्वी की रक्षा कर इसको सौंपो अगली पीढ़ी को।

Omprakash Yadu of Sandipani Academy stood first in the essay competition पृथ्वी के 3 परतों – भूपरपटी प्रावार तथा क्रोड के बारें में विस्तार से बताया गया, पृथ्वी में हो रहे अतिदोहन के बारे में बताया गया तथा पृथ्वी को बचाने के उपाय बताए गए साथ ही पर्यावरण सरक्षण के लिए अनेक बाते बताई गई।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ.अरुणा पलटा जी द्वारा इस उपलब्धि पर शुभकामनाओं के साथ प्रमाण पत्र तथा उपहार प्रदान किया गया।

समस्त संदीपनी एकेडमी की तरफ से ओमप्रकाश यदु को ढेर सारी शुभकामनाएं तथा आशीष प्रेषित करते है, तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

READ MORE NEWS – RAIPUR BREAKING : नाबालिग ने होटल के दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, होटल मालिक ने निर्वस्त्र कर मंगवाई माफी जाने पूरा मामला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read