Raipur Times

Breaking News

छत्तीसगढ़ के प्रमुख नदियों में से एक हसदेव नदी उद्गम स्थल ,कई कहानियां हैं प्रचलित….जाने क्या है खास

RAIPUR TIMES अनिता साहू कोरिया।छत्तीसगढ़ के प्रमुख नदियों में से एक हसदेव नदी प्रदेश के कोरिया (koriya) जिले के सोनहत के मेंडराकला गांव से निकलती है। इस नदी में मिनीमाता बांगों बांध, कुदरी बैराज, दारी बैराज जैसे कई परियोजनायें भी हैं। हसदेव नदी के दो उद्गम स्थल है पहला धार्मिक और दूसरा भौगोलिक।

 

हसदेव नदी (Hasdeo river) के धार्मिक उद्गम को लेकर लोगों के बीच कई कहानियां प्रचलित हैं।बहुत से ग्रामीण, यूट्यूबर व कई ब्लॉग्स ये बताते हैं कि हसदेव नदी के धार्मिक उद्गम स्थल में नदी सरई पेंड़ के  ठूठ से निकली है,पर क्या सच में यह नदी सरई पेंड़ के ठूठ से निकली है? ये जानने के लिए हमने ग्रामीणों व मेंडराकला गांव की सरपंच से बात किया ।

raipur times

बातचीत के दौरान गांव के सरपंच व ग्रामीणों ने बताया कि यह नदी सरई के ठूठ से नहीं निकली है बल्कि यहाँ पर पानी के स्रोत को सरई के ठूंठ से घेरा गया है। सरपंच ने आगे बताया हैं कि नदी के उद्गम स्थल को सीमेंट या ईंट से घेर देने पर पानी हट जाता है।इसलिये इसे सरई के छाल से घेर दिया गया है।अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसका कोई ठोस प्रमाण हमारे पास उपलब्ध नहीं है। अब नदी का उद्गम वास्तव में कैसे हुआ है इसका जवाब तो केवल नदी ही दे सकती है।

 

raipur times News

Chhattisgarh, Hasdeo river originatesनदी के उद्गम स्थल के पास ही एक शिव मंदिर है जो कुछ सालों पहले ही बना है।मंदिर के अंदर गर्भ ग्रह में शिवलिंग विराजमान है। साथ ही कुछ अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां भी विराजित है।इस मंदिर की देखरेख व पूजापाठ के लिए यहां पुजारी भी हैं ।

 

raipur times News

गांव में जाने के बाद एक और विचित्र बात सामने आई कि आज प्रदेश नित्य प्रगति कर रहा है पर अफसोस की बात है कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरे इस गांव में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। यहां के लोग सोलर ऊर्जा पर निर्भर है और केवल रात में ही बिजली का उपयोग कर पाते हैं ।

 

कोरिया

सोनहत

anita sahu

cg

hasdev nadi udgam

koriya

mendrakala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,