HomeदेशQR कोड से हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी, स्कैन करते ही अकाउंट से...

QR कोड से हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी, स्कैन करते ही अकाउंट से निकल गई बड़ी रकम, ऐसे बचें

QR Code Fraud: आपने QR Code के बारे में सुना ही होगा. क्यूआर कोड का मतलब Quick Response Code होता है. ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. आज कल इस्तेमाल काफी प्रचलन में है. छोटी दुकानों, ठेला लगाने वालों से लेकर बड़े-बड़े मॉल और स्टोर्स में भी इसका यूज किया जाता है. इससे लोगों को काफी सहूलियत होती है. लेकिन तब क्या हो जब धोखाधड़ी करने वाले क्यूआर कोड के जरिए लोगों के खाते से पैसे निकाल लें. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

क्यूआर कोड को लोग काफी सेफ और सरल मानते हैं. यह पेमेंट करने का आसान तरीका भी होता. इससे लोगों को कैश ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती और वे सीधे अकाउंट से पेमेंट कर देते हैं. जानकारी के मुताबिक जिस घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह बेंगलूरू की है. यहां के रहने वाले 30 वर्षीय प्रोफेसर हाल ही में एक QR कोड स्कैम का शिकार हो गए. प्रोफेसर ने अपनी पुरानी वॉशिंग मशीन बेचने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन दिया था.

एक व्यक्ति ने उसे खरीदने की इच्छा जताई. पेमेंट करने के लिए खरीदार ने प्रोफेसर को एक QR कोड भेजा और कहा कि उसे स्कैन करने से सीधे उसके बैंक में पैसे आ जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. खरीदार ने कोड के जरिए कई ट्रांजैक्शन करके प्रोफेसर के खाते से 63,000 रुपये निकाल लिए.

QR Code स्कैम से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

QR Code की जांच करें
हर QR कोड के जरिए पेमेंट करने से पहले हमेशा उसके सोर्स के बारे में पता करें कि क्या वह किसी भरोसेमंद कंपनी, स्टोर या वेबसाइट से है? अगर नहीं है तो स्कैन न करें अनजान लोगों और ईमेल से आए QR कोड बिल्कुल स्कैन न करें.

URL की जांच करें
QR कोड स्कैन करने के बाद जो URL खुलता है, उसकी हमेशा जांच करें. यह सुनिश्चित कर लें कि शब्दों में वर्तनी की गलतियां न हों. ठीक से जांच लें कि ब्रांड का नाम या पेमेंट गेटवे का नाम सही ढंग से लिखा गया हो.

ऐप की अनुमतियां देखें
ऐप को दा गई अनुमतियों की समीक्षा करना बहुत जरूरी है. ऐसे ही किसी अज्ञात ऐप को अपनी निजी जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देना खतरनाक हो सकता है. केवल उन्हीं ऐप्स को जरूरी अनुमति दें, जिनकी आपको काम के लिए जरूरत होती है.

भरोसेमंद QR कोड स्कैनर का इस्तेमाल करें
कभी-कभी धोखेबाज आपको उनके द्वारा भेजे गया फर्जी QR कोड स्कैनर ऐप डाउनलोड करने के लिए भी कह सकते हैं. आप हमेशा अपने फोन के बिल्ट-इन स्कैनर का इस्तेमाल करें. कुछ स्कैनर स्कैन किए गए URL को खोलने से पहले उसकी सुरक्षा की जांच भी करते हैं. ऐसे स्कैनर केवल प्रतिष्ठित डेवलपर्स से ही डाउनलोड करें.

दो-कारक प्रमाणीकरण का इस्तेमाल करें
पेमेंट ऐप्स का उपयोग करते समय, हमेशा विश्वसनीय दो-कारक प्रमाणीकरण का उपयोग करें. एक-टैप भुगतान विकल्प का उपयोग करने से बचें, क्योंकि यह ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया को जल्दबाजी में करवाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read