RAIPUR TIMES रायपुर: राजधानी रायपुर के शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज ) में जल्दी ही आर्ट्स और कामर्स की पढ़ाई शुरू होगी। जब कॉलेज शुरू हुआ था, तब यहां साइंस के साथ आर्ट्स भी था। लेकिन सत्तर के दशक यानी करीब 50 साल पहले कॉलेज पूरी तरह साइंस कॉलेज में परिवर्तित हो गया। अब यहां आर्ट्स के साथ-साथ कामर्स भी पढ़ाने की तैयारी है।
इसके लिए साइंस कॉलेज परिसर में नया भवन बनेगा। सिर्फ रायपुर ही नहीं, बिलासपुर के ई. राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) में भी आर्ट्स और कामर्स की पढ़ाई शुरू होगी। वहां भी सिर्फ साइंस पढ़ाया जाता है। अफसरों ने बताया कि रायपुर साइंस कॉलेज में आर्ट्स व कामर्स शुरू होने से छात्रों की संख्या काफी बढ़ जाएगा। इस वजह से परिसर में नया भवन बनाना होगा।आर्ट्स के लिए आर्ट्स ब्लाक और कामर्स के लिए अलग ब्लाक बनेगा। अलग लाइब्रेरी भी होगी। इस पूरे सेटअप के लिए पीडब्लूडी से एस्टीमेट मांगा जा रहा है। इस आधार पर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलते ही निर्माण शुरू हो जाएगा। यूजी व पीजी में अलग-अलग विषयों के 15 ग्रुप हैं, जिनमें करीब 3 हजार छात्र पढ़ रहे हैं।
रायपुर साइंस कॉलेज में दाखिले की ज्यादा होड़
रायपुर साइंस काॅलेज ऐसा है, जहां हर साल प्रवेश के लिए होड़ मचती है। बारहवीं के बाद साइंस की पढ़ाई करने के इच्छुक ज्यादातर छात्रों के लिए यह कॉलेज पहली पसंद हैं। यही वजह है कि हर बार प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में फार्म आते हैं। पिछली बार ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की साढ़े 8 सौ सीटों के लिए 8 हजार से अधिक फार्म मिले थे। इस बार बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं।