Homeछत्तीसगढ़संदीपनी एकेडमी में वार्षिकोउत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

संदीपनी एकेडमी में वार्षिकोउत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

अछोटी दुर्ग स्थित सांदीपनी अकेडमी में वार्षिकोउत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा को विधायक अहिवारा विधान सभा श्री गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग छत्तीसगढ़, विशेष अतिथि के रूप में श्री नटवरलाल ताम्रकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अहिवारा, एवं श्री विश्वजीत साहू सरपंच ग्राम पंचायत अछोटी दुर्ग जी ने दीप प्रज्वलित एवं विभिन्न रंगों के गुब्बारे आकाश में छोड़ते हुए समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉक्टर स्वाति श्रीवास्तव ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की इसके पश्चात नर्सिंग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण किया गया।raipur times News

महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देश के विभिन्न भाषाओं में देशभक्ति एवं राज्य की सांस्कृतिक परंपरा से संबंधित विभिन्न संस्कृतिक नित्य जैसे (गरबा, कश्मीरी नित्य, शिव तांडव ,ग्लोबल वार्मिंग, मराठी नित्य, चंद्रयान, पंजाबी नित्य, छत्तीसगढ़ी नित्य इत्यादि) कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस सम्मान समारोह में शिक्षा विभाग एवं नर्सिंग विभाग के विश्वविद्यालीन एवं व्यापम परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।raipur times News

मुख्य अतिथि माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का पहला महाविद्यालय है यह सांदीपनी अकैडमी जिसमें विभिन्न विषयों के कोर्स संचालित है जो कि यह इस महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है एवं अपने आशीर्वचन में इसके लिए महाविद्यालय के संचालक महोदय को बधाई प्रेषित किया इस कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती मीना पांडे सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग एवं श्रीमती शिल्पा वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर नर्सिंग विभाग साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी संचालन में योगदान दिया आभार प्रदर्शन नर्सिंग विभाग की प्राचार्या सुश्री आकांक्षा गोटलीब द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय के संचालक महोदय टीचिंग एवं नॉन टीचिंग एवं समस्त विद्यार्थियों को इस समारोह को सफलतापूर्वक संचालित करने पर बधाई दी।raipur times News

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्रमुख आदरणीय श्री महेंद्र चौबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री विनीत चौबे, प्राचार्या डॉ. स्वाति श्रीवास्तव , सुश्री आकांक्षा गोटलीब साथ ही समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read