Homeदेशक्या OTP से अनलॉक हो जाती है EVM? चुनाव आयोग ने कह...

क्या OTP से अनलॉक हो जाती है EVM? चुनाव आयोग ने कह दी ये बड़ी बात

देश में ईवीएम को लेकर रार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के नेता आमने-सामने आ गए हैं। अब चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं। आयोग ने कहा कि EVM को अनलॉक करने के लिए कोई OTP नहीं लगता है। ईवीएम को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है, फर्जी खबर फैलाई जा रही है।

दरअसल, पूरा मामला शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने से जुड़ा हुआ है। रविंद्र वायकर के रिश्तेदार पर ऐसा आरोप लगा कि उसने चुनाव के वक्त ईवीएम को अपने फोन के जरिए अनलॉक कर लिया। यहां तक कहा गया कि गोरेगांव चुनवा सेंटर के अंदर पाबंदी होने के बावजूद मोबाइल का इस्तेमाल हुआ है। इन्हीं आरोपों की वजह से रवींद्र के रिश्तेदार के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इस पर आयोग ने कहा कि आज जो खबर आई उस को लेकर कुछ लोगों ने ट्वीट किए। EVM को अनलॉक करने के लिए कोई OTP नहीं लगता है। EVM डिवाइस किसी से कनेक्ट नहीं रहता, अखबार द्वारा पूरी तरह से गलत खबर चलाई गई है। EVM standalone सिस्टम है। गौरव को जो मोबाइल रखने की इजाजत दी गई थी वो उनका खुद का मोबाइल था। पुलिस की जांच के बाद हम इंटरनल जांच करेंगे कि नहीं यह आगे तय किया जाएगा।

रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने यह भी कहा कि हम कोर्ट ऑर्डर के बिन सीसीटीवी फुटेज किसी को नहीं दे सकते, पुलिस को भी नहीं। ईवीएम कोई प्रोग्राम के लिए नहीं है और न ही इसको हैक किया जा सकता है। इस मामले में इलेक्शन कमीशन की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read