Homeशिक्षासरकारी नौकरी समाचार: पंचायती राज विभाग में 6 हजार से ज्यादा पदों...

सरकारी नौकरी समाचार: पंचायती राज विभाग में 6 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी

आपके लिए एक बड़ी खबर है पंचायती राज विभाग नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। जल्द से जल्द मौके का फायदा उठा लें, आपको बता दें, बिहार पंचायती राज विभाग में लगभग 6570 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार पंचायती राज विभाग बिहार के आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/biharprd पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पंचायती राज विभाग जॉब

पंचायती राज विभाग आवेदन की आखरी तारीख

अगर आपको आवेदन करना है तो आवेदन करने के लिए 10 मई से 9 जून 2024 तक का समय है। ध्यान रहे लास्ट डेट को शाम 5 बजे तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। आपको बता दें के बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी (BGSYS) अकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के 6570 पद के लिए भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी। इसमें महिलाओं के लिए आरक्षित पद 2300, पुरुषों के लिए पदों की संख्या 4270 होगी।

कैटेगरी वाइज देखें वैकेंसी

जेनरल 1643
ईडब्ल्यूएस 427
एससी 853
एसटी 85
ईबीसी 1643
पिछड़ा वर्ग 1183

उम्मीदवार की योग्यता

योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास बी.कॉम, एम.कॉम या सीए इंटर पास होना चाहिए। इसमें सीए इंटर शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन शुल्क श्रेणी के आधार पर अलग-अलग है। जेनरल/ ईडब्ल्यूएस/ बीसी/ ईबीसी श्रेणी के पुरुषों के लिए शुल्क 500 रुपये है, जबकि महिलाओं के लिए 250 रुपये है। बिहार के मूल निवासी एससी/ एसटी आवेदकों के लिए शुल्क पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए 250 रुपये है। इसके अतिरिक्त, महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग व्यक्तियों (PwBD) को भी आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

कितनी होगी सैलरी

बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी (BGSYS) अकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के पद पर चयन होने पर उम्मीदवारों को 20,000 रुपये की सैलरी प्रति महीने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read