Homeछत्तीसगढ़हॉस्पिटल से सामने आई तस्वीर...राहुल को हल्का बुखार, हालात को देखते हुए...

हॉस्पिटल से सामने आई तस्वीर…राहुल को हल्का बुखार, हालात को देखते हुए किया जा रहा उपचार सामान्य दिनों की तरह सुबह किया नास्ता,

RAIPUR TIMES सौ घंटे से अधिक समय तक बोरवेल में फंसे रहने के बाद बचाए गए राहुल साहू का अपोलो अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया कि राहुल को हल्का बुखार है, जिसे ध्यान में रखकर इलाज किया जा रहा है। इसी बीच सुबह नर्स ने राहुल को नाश्ता कराया

10 जून से 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसे राहुल साहू को आखिरकार रेस्क्यू की टीम ने बाहर सुरक्षित निकाल लिया है. राहुल को निकालने के लिए लगातार 97 घंटे से रेस्क्यू जारी था.

Rahul has mild fever, treatment is being done in view of the situationसेना, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के साथ जुटे शासन-प्रशासन बोरवेल में फंसे राहुल साहू को कड़ी मशक्कत के बाद 60 फीट गहरे बोरवेल से निकाला था. ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उसे देर रात को बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल लाया गया था. देश के अपनी तरह सबसे बड़े रेस्क्यू अभियान में राहुल के साथ-साथ पूरे अमले ने गजब की जीवटता दिखाई. अस्पताल में भी राहुल उपचार पर भी सही तरीके से रिस्पांस दे रहा है

देखे वीडियो

READ MORE- RAIPUR BREAKING : नाबालिग ने होटल के दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, होटल मालिक ने निर्वस्त्र कर मंगवाई माफी जाने पूरा मामला  

सीएमएचओ प्रमोद महाजन ने बताया राहुल पूरी तरह स्वस्थ है, और पहले से बेहतर है. राहुल पूरी तरह अपनी डाइट ले रहा है. अभी वह लिक्विड डाइट लिया है. राहुल की मां की तबीयत कुछ खराब है. संभवत: थकान की वजह से हो सकता है. अस्पताल में राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने जनप्रतिनिधियों से लेकर आला अधिकारी पहुंच रहे हैं. बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने राहुल के साथ उसके परिजनों से मुलाकात की. वहीं बिलासपुर संभाग के कमिश्नर संजय अलंग और बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी भी मुलाकात करने पहुंचे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read