
PM’s death जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे (67) जिंदगी की जंग हार गए। शुक्रवार सुबह नारा शहर में एक चुनावी भाषण के दौरान उन पर हमला हुआ था। हमलावर ने उन पर पीछे से दो गोलियां चलाई थी। इसके बाद वे सड़क पर गिर गए थे। उन्हें तत्काल वहां से नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल (Nara Medical University Hospital) ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
PM’s death बताया जा रहा है कि जब उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था तब उनकी हालत बेहद नाजुक थी। डॉक्टरों ने तब कह दिया था कि इनके बचने की उम्मीदे न के बराबर हैं। इसके बाद भी डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। समस्या यह थी कि शिंजो आबे ने हार्ट ने काम करना बंद कर दिया। बताया जा रहा है गोली लगने के दौरान उन्हे हार्ट अटैक भी आया था। हालांकि डॉक्टरों भरपूर प्रयास किया लेकिन उन्हें बचा नहीं सके।
read more कॉलेज में नहीं आए स्टूडेंट्स तो प्रोफेसर ने लौटा दिए सैलरी के 23 लाख रुपए, बोले- …जानें पूरा मामला..
मौके पर गिरफ्तार हुआ हमलावर
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला करने वाले हमलावर को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर का नाम यामागामी तेत्सूया (Yamagami Tetsuya) बताया जा रहा है। हमलावर की उम्र 41 वर्ष के करीब है। हमलावर के बारे में बताया गया कि वह सेल्फ डिफेंस फोर्स का सदस्य रह चुका है। फिलहाल पुलिस हमलावर से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply