HomeविदेशBritain Queen Elizabeth Death : महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार किया जायेगा...

Britain Queen Elizabeth Death : महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार किया जायेगा 10 दिनों बाद, जानें क्या हैं इसके पीछे की वजह…

Britain Queen Elizabeth Death : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल पैलेस में 96 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें कि महारानी एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद महज 25 साल की उम्र में ही महारानी बन गई थीं।महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए बकिंघम पैलेस के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। महारानी का अंतिम संस्कार उनके निधन के 10 दिन बाद किया जायेगा।

इससे पहले, उनके ताबूत को बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर के पैलेस तक निधन के पांच दिन बाद औपचारिक मार्ग से ले जाया जाएगा, जहां रानी तीन दिनों के लिए राज्य में ही लेटी रहेंगी। इस दौरान लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे, यह स्थल प्रतिदिन 23 घंटे तक खुला रहेगा। अंतिम संस्कार का दिन राष्ट्रीय शोक का दिन होगा, जिसमें वेस्टमिंस्टर एब्बे में होने वाली सेवा और पूरे ब्रिटेन में दोपहर में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। अंतिम संस्कार के बाद रानी को विंडसर कैसल के किंग जॉर्ज षष्ठम मेमोरियल चैपल में दफनाया जाएगा।

महारानी के निधन के बाद क्या होता है-
जानकारी के मुताबिक, महारानी के निधन के बाद प्रधानमंत्री लिज ट्रस को फोन करके सूचना दी गई। इसके बाद शाही परिवार ने सारी तैयारियों के तहत महारानी के आंखों को बंद किया गया। इसके बाद प्रिंस चार्ल्स को नया राजा घोषित किया गया।हालांकि, प्रिंस चार्ल्स का औपचारिक राज्याभिषेक बाद में होगा। इस दौरान नया राजा घोषित होने पर किंग चार्ल्स के परिवार के सभी सदस्य उनके हाथों को चूमकर उन्हें धन्यवाद देंगे। जबकि महारानी के निधन संबंधी सारी जानकारी पीएम के बाद गवर्नर जनरल, राजदूत को दी गई ।

PM मोदी ने जताया शोक
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने देश और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया।Britain Queen Elizabeth Death

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read