Homeछत्तीसगढ़Raipur रायपुर: आज घर से निकलने से पहले जान ले,शहर के सबसे...

Raipur रायपुर: आज घर से निकलने से पहले जान ले,शहर के सबसे प्रमुख रास्ते सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे, ये है वजह

 Raipur times रायपुर। राजधानी रायपुर में आज यानि सोमवार को बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सप्रे शाला के सामने सभा कर रैली के रूप में सीएम हाउस का घेराव करने निकलेंगे। भाजयूमो ने नेताओं ने दावा किया है की प्रदर्शन में प्रदेश भर से 10 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे। प्रदर्शन के कारण सिविल लाइन की दिशा समेत सीएम हाउस जाने वाले कई रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे जिसके कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए पुलिस ने सुगम यातायात के लिए पार्किंग स्थल, डायवर्सन और प्रतिबंधित मार्गों की जानकारी जारी की है।

raipur times News

Also Read Rath Yatra Raipur 2023 : क्या आप जानते है ? रायपुर के जगन्नाथ मंदिर की रोचक जानकारी, श्रृंगार करने पुरी से मंगवाते हैं सामग्री

जानकारी के अनुसार महिला थाना चौक, बुढ़ेश्वर चौक, खजाना चौक और पीडब्ल्यूडी चौक से सिविल लाइन जानेव वाले मार्ग बंद रहेंगे लोगों को दूसरे रास्तों से आवागमन करना होगा। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार को महिला थाना चौक से ओसीएम चौक – काली माई चौक – कबीर चौक तक का रास्ता प्रदर्शन के दौरान बंद रहेगा। इसी प्रकार से केनाल रोड, पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक, इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक तक, सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक तक, सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा तक, बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक की सड़क प्रदर्शन खत्म होते तक पूरी तरह बंद रहेगी।

ये सड़कें बंद रहेंगी

01. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक – काली माई चौक – कबीर चौक।
02. केनाल रोड पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक।
03. इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक ।
04. सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक।
05. सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा।
06. बुढ़ेश्वर चौक से बूढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक।

इस रूट का करें इस्तेमाल

01. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माता मंदिर की ओर जाने वाले:- महिला थाना चौक से सीधे बंजारी चौक – शास्त्री चौक – खजाना चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
02. बुढ़ेश्वर चौक से श्याम टॉकीज तिराहा बिजली ऑफिस की ओर आने वाले वाहन चालक:- बुढ़ेश्वर चौक- कैलाशपुरी- चांदनी चौक -पुलिस लाइन गेट -कालीबाड़ी होकर आवागमन कर सकते हैं।
03. खजाना चौक से काली माता मंदिर ओसीएम चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक:- खजाना चौक से शास्त्री चौक- बंजारी चौक -महिला थाना होकर अथवा राजभवन चौक- सिविल लाइन -कंट्रोल रूम -पीडब्ल्यूडी चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
04. पीडब्ल्यूडी चौक से सीएम हाउस -भगत सिंह चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक:- पीडब्ल्यूडी चौक- नेताजी चौक- कटोरा तालाब- केनाल रोड -आनंद नगर चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read