HomeरायपुरRAIPUR BREAKING : तेलीबांधा पहुंचा नगर निगम का अमला, दुकानदारों ने किया...

RAIPUR BREAKING : तेलीबांधा पहुंचा नगर निगम का अमला, दुकानदारों ने किया जमकर बवाल,अब नहीं लगेगी चौपाटी

रायपुर। RAIPUR BREAKING : राजधानी के तेलीबांधा तालाब के सामने लगने वाली चौपाटी अब नहीं लगेगी। निगम यहां से ठेले और गुमटियों को हटाने की कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई का स्थानीय दुकानदार विरोध कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इन्हें व्यवस्थापन नहीं दिया गया है। निगम का अमला सुबह से ही दुकानों को हटाने की कार्रवाई करने को लेकर इस इलाके में पहुंचा, लेकिन दुकानों ने विरोध कर दिया।

21 साल के लड़के ने की 52 साल की औरत से शादी, बोला- इश्क में उम्र नहीं, दिल देखा जाता,Video वायरल

बवाल बढ़ने की वजह से तनाव के हालात हैं। निगम सूत्रों के मुताबिक सड़क पर दर्जनों ठेले लगने की वजह से ट्रैफिक की समस्या आती है। इस वजह से ठेलों को हटाने का काम किया जाना है। कलेक्टर, निगम कमिश्नर ने तय कर लिया है कि अब इन ठेलों को हटाया जाएगा। ये जगह स्ट्रीट फूड के लिए सबसे भीड़ वाली जगह बन चुकी है।

Indian Traffic Rules : अगर ट्रैफिक पुलिस बाइक की चाबी निकाल ले तो क्या करें,नियम जान लीजिए

दुकानदारों को चाहिए दूसरी जगह

तेलीबांधा के पास दुकान लगाने वाले इन दुकानदारों ने बताया कि सालों से यहां ठेला लगा रहे हैं। इसी से घर का पालन करते हैं। ठेला हटाकर कहां जाएं ये बताने वाला कोई नहीं है। हम चाहते हैं कि हमें कहीं व्यवस्थित जगह दे दी जाए, हम यहां से हटने को तैयार हैं मगर निगम हमें कोई दूसरी जगह नहीं दे रहा है। ऐसे में हम कहां जाएं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read