
रायपुर। Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने बड़े भाई की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया था। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने आरोपी छोटे भी को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच कर रही है। यह पूरा मामला खरोरा थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी बालक दास बंजारे उम्र 24 साल ने अपने बड़े भाई मृतक महावीर बंजारे पिता गयादास बंजारे उम्र 30 वर्ष निवासी बाना को मारकर शव को खेत के पैरा में दो दिन तक छिपा कर रखा था। जब शव से दुर्गंध आने लगी तो उसने शव को सड़क पर फेंक दिया।
बताया जा रहा है कि बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की पत्नी से मारपीट करने पर पूरा विवाद हुआ था। जिसके बाद छोटे भाई ने पत्थर के सील बट्टा से बड़े भाई के सिर में वार करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या सहित सबूत मिटाने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply