Homeछत्तीसगढ़गर्मी से रहत ! राजधानी रायपुर समेत इन जिलों में भारी बारिश...

गर्मी से रहत ! राजधानी रायपुर समेत इन जिलों में भारी बारिश की सम्भावना

छत्तीसगढ़ मौसम की तजा खबर, आपको बता दें के छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार शाम को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। मौसम में अचानक बदलाव होने के बाद तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। बारिश की वजह से मौसम में गिरावट देखने को मिला है।

वैसे दो दिनों से हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं अब मौसम विभाग ने भी प्रदेश के मौसम की जानकारी जारी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज तापमान में 4 से 6 डिग्री बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर में आज आसमान छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, अंबिकापुर, बस्तर, सूरजपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read