रायपुर। RAIPUR CRIME : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडीनगर थाने से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां थाना डीडीनगर नगर इलाके में एक मकान मालिक ने अपने ही किरायेदार पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया है। मामला डीडीनगर थाना क्षेत्र का है। आपको बता दें कि, मयाराम ठाकुर, आयुर्वेदिक डॉक्टर, उम्र 55 वर्ष और किरायेदार मोहित परिहार उम्र 17 वर्ष के बीच हुए विवाद को लेकर थाने में थे।
दोनो के बीच का विवाद निपटाने के प्रयास के बीच अचानक मयारम ठाकुर ने सर्जिकल ब्लेड से निकाल कर मोहित पर वार कर दिया। बचाव करते हुए पुलिस उसे AIIMS में भर्ती कराया गया है। आरोपी कस्टडी में है। फिल पुलिस जांच में जुट गई है।