रायपुर। Raipur Crime: राजधानी पुलिस प्रतिबाधित अवैध नशीली दवाईयों के कारोबार पर लगातार अंकुश लगाने का काम कर रही है। इसके लिए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है। इस दौरान रायपुर के टिकरापारा पुलिस ने अवैध नशीली टेबलेट बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल है। वहीं उनके कब्जे से 290 नग निट्राजेपम-10 जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार सोमवार को टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित बस स्टैण्ड के पास कुछ व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री कर रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना पर टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर टिकरापारा पुलिस की टीम बस स्टैंड से से एक महिला और दो व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जावेद उल्ला खान, रिजवान खान और हिना तुरकेल निवासी रायपुर का होना बताया।
पुलिस ने बताया कि उनकी तलाशी लेने पर उनके पास निट्राजेपम-10 नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट मिला। जिस पर टेबलेट के संबंध में पूछताछ करने पर वे लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। जिस पर आरोपी जावेद उल्ला खान, रिजवान खान और हिना तुरकेल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग – अलग 29 स्ट्रीप में रखें कुल 290 नग निट्राजेपम-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कीमती लगभग 3,500 रूपये जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 22(ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।बता दें पिछले 2 माह में थाना सरस्वती नगर, टिकरापारा और न्यू राजेंद्र नगर में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की बिक्री करते कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैl