Homeरायपुररायपुर : NSUI के प्रदेश सचिव पर चाकू से जानलेवा हमला, 12...

रायपुर : NSUI के प्रदेश सचिव पर चाकू से जानलेवा हमला, 12 दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा हैं हमलावर

RAIPUR TIMES रायपुर: राजधानी में एक बार फिर से चाकूबाजी की वारदात सामने आई हैं (Raipur me Chakubaji ki Vardaat)। यहाँ गोल चौक पर देर रात एनएसयूआई प्रदेश सचिव मेहताब हुसैन को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। बताया जा रहा है मेहताब हुसैन अपने कुछ साथियों के साथ अपनी दुपहिया वाहन पर बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी पीछे से ओम दुबे ने मेहताब का नाम लेकर आवाज दिया और उसपर वार कर दिया।

मामलें में डीडी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस के NSUI के युवा सचिव महताब हुसैन के जांघ पर ओम दुबे नाम के लड़के ने नुकीली चीज से वार किया जिससे महताब के जांघ से खून निकलने लगा। आरोपी को तत्काल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी ओम दुबे कोटा का रहने वाला है। जो कि 10 दिन पहले ही जेल से छूटा है।

Raipur : खड़ी कार में आपत्तिजनक स्थिति में मिला प्रेमी जोड़ा पुलिस ने की पूछताछ तो पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास,जाने पूरा मामला

हालांकि खतरा भांप कर उसने अपने आप को बचाया लेकिन चाकू उसकी जेब में रखे पर्स से लगता हुआ उसकी जांघ में पड़ा। अपना बचाव करने के लिए पीड़ित मेहताब एक दुकान तरफ भागा और वहां पड़े एक डंडा लेकर आरोपियों के पीछे दौड़ा तो आरोपी ओम दुबे और उसका साथी राजू चौक के दूसरी तरफ स्टार्ट खड़ी एक बाइक पर बैठकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मेहताब हुसैन को एम्स अस्पताल पहुंचाया जहां से उसका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी।

 

https://youtu.be/1kpjKDvOUcs

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read