Raipur Times

Breaking News

BREAKING : रायपुर गणेश झांकी कुछ ही देर में निकलना होगी शुरू रास्ते होंगे डायवर्ट, इनका करें इस्तेमाल जाने….

 RAIPUR TIMES रायपुर | गणेश झांकी निकलना  शुरू कोतवाली और सदर बाजार के आसपास के रास्ते ब्लॉक कर दिए गए हैं। इसके चलते आसपास के इलाकों में सड़क पर ट्रैफिक कर लोड और भी बढ़ा है। जय स्तंभ चौक पर विशाल मंच बनाया गया है, यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचेंगे। विधायक विकास उपाध्याय यहां शहर की झांकियाें का स्वागत करेंगे। इसके अलावा पूरे मालवीय रोड और सदर बाजार में स्टेज बनाकर झांकियों का स्वागत करने फुलों की बारिश करने की तैयारी है।

रास्ते होंगे डायवर्ट, इनका करें इस्तेमाल

झांकी शारदा चौक से रवाना होकर जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड सिटी कोतवाली चौक से सदर बाजार मार्ग से कंकाली पारा चौक से पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखेनगर चौक से सुंदर नगर रायपुरा अंडरब्रिज से महादेव घाट जाएगी। झांकी के दौरान आजाद चौक,शास्त्री चौक तथा तेलघानी नाका चौक कोतवाली चौक से रूट डायवर्ट किया जाएगा। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479191234 कंट्रोल रूम 9479191099,112 पर संपर्क किया जा सकता है।

दुर्ग भिलाई की ओर से आने वाले दो पहिया या चार पहिया वाहन टाटीबंध से आश्रम तिराहा होकर चौबे कॉलोनी से तेलघानी नाका , रेलवे स्टेशन चौक से फाफाडीह चौक होकर शास्त्री चौक, या रिंग रोड क्र 1 से पचपेढी नाका या तेलीबांधा चौक से शहर के भीतर आ सकेंगे।

 

शराब दुकानें आज शाम से रहेंगी बंद, रायपुर कलेक्टर ने जारी किया आदेश…

बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन -फाफाडीह चौक से शास्त्री चौक या फाफाडीह चौक से रेलवे स्टेशन चौक, से तेलघानी नाका चौक होकर आश्रम तिराहा से टाटीबंध चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

महासमुंद की ओर से आने वाले वाहन – तेलीबांधा चौक से शास्त्री चौक होकर शहर के भीतर आवागमन कर सकते हैं।
धमतरी की ओर से आने वाले वाहन – पचपेढी नाका चौक से कालीबाड़ी चौक होकर शहर के भीतर आवागमन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,