Homeछत्तीसगढ़रायपुर : दूसरे के बदले परीक्षा देने से पहले ही पकड़ा गया...

रायपुर : दूसरे के बदले परीक्षा देने से पहले ही पकड़ा गया मुन्नाभाई, ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा…..

RAIPUR TIMES  रायपुर। राजधानी में एक बार फिर फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, टाटा कंसल्टेंसी द्वारा 5 जुलाई को एसएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी। आइडीजेड सरोना स्थित पार्थिवी प्रोविंस कमर्शियल काम्पलेक्स स्थित परीक्षा सेंटर में सोनवीर सिंह की जगह अश्विनी कुमार को परीक्षा देते हुए पर्यवेक्षक ने पकड़ा। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। दोनों झारखंड के बताए जा रहे हैं।

शिकायतकर्ता टाटा कंसल्टेंसी के आपरेशन एक्जीक्यूटिव सागर शर्मा ने बताया कि पर्यवेक्षकों द्वारा पकड़े जाने पर पहले तो अश्विनी ने भटकाने का प्रयास किया। कड़ाई करने पर उसने पूरा षड़यंत्र उजागर किया। उसने सेंटर के बाहर बैठे सोनवीर का भी पता बता दिया। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

READ MORE- Health :डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है काली चाय,(Black tea) दिल से जुड़ी बीमारियां भी रहेंगी दूर 

परीक्षा के दौरान जांच में यह पाया गया कि सोनवीर का प्रवेश पत्र तथा आधार कार्ड अश्वनी द्वारा पेश किया गया, जिसमें फोटो तथा हस्ताक्षर अलग-अलग थे। इसी देखकर पहले शक हुआ, जिसके आधार पर पूछताछ हुई। मामले में आरोपित अश्विनी कुमार एवं सोनवीर सिंह के विरूद्ध अपराध धारा 420,468,471,34 भादवि का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया है।

READ MORE-उर्फी जावेद urfi javed ने लगाई फांसी? सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करने लगे लोग, जानें क्या है पूरा मामला 

मिली जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी ने अपने बदले दूसरे युवक को परीक्षा देने के लिए भेजा था। लेकिन केंद्र अध्यक्ष ने दस्तावेज सत्यापन के दौरान इस फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी डीडी नगर पुलिस को दी। दरअसल शख्स ने फर्जी अन्य दस्तावेज बनाए थे, मगर फोटो वेरिफिकेशन के दौरान शक के घेरे में आने के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मुन्नाभाई और अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read