Homeछत्तीसगढ़RAIPUR NEWS: डिप्टी सीएम शर्मा की पहल से ओमान में बंधक बनाई...

RAIPUR NEWS: डिप्टी सीएम शर्मा की पहल से ओमान में बंधक बनाई गई CG की युवती पहुंची अपने घर

दुर्गRAIPUR NEWS: ओमान में बंधक बनाई गई छत्तीसगढ़ की बेटी जोगी दीपिका आखिरकार अपने घर पहुंची. विधायक रिकेश सेन दीपिका को लेने स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे और साथ लेकर भिलाई आए. बता दें कि भिलाई की रहने वाली दीपिका ओमान के मस्कट में हाउस मेड के रूप में काम कर रही थी. अनुबंध के तहत दो साल से दीपिका अपने घर आना चाहती थी, लेकिन एजेंटो ने उन्हें बंधक बना लिया था.raipur times News

RAIPUR NEWS: दीपिका ने एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर छत्तीसगढ़ और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद सरकार ने तत्परता दिखाते हुए बंधक युवती को तत्काल सुरक्षित मुक्त कराया.raipur times News

वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने फोन पर महिला से हाल-चाल जाना और दूतावास अधिकारियों को उनकी सुरक्षा के निर्देश दिए. दीपिका को छत्तीसगढ़ लाने गृह मंत्री विजय शर्मा ने दुर्ग पुलिस को भी निर्देश दिए थे. आखिरकार आज वह अपने घर पहुंच गई.raipur times News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read