Homeछत्तीसगढ़Raipur News : पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, तेलीबांधा और पुरानी बस्ती के...

Raipur News : पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, तेलीबांधा और पुरानी बस्ती के 6 युवक गिरफ्तार

रायपुर। Raipur News : एक राय होकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले 6 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी दिलीप जांगडे ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। प्रार्थी दिनांक 10.09.22 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम के अन्य सदस्यों के साथ ईनोवा वाहन में आरोपी पता तलाश एवं अपराध विवेचना में उड़ीसा जा रहे थे, कि रात्रि करीबन 11ः00 बजे थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्थित गौरा – गौरी चैक पास पहुंचे तो देखा कि गणेश पंडाल के पास भण्डारा कार्यक्रम चल रहा था तथा भण्डारा स्थल के सामने एक लड़के को 15 – 20 लड़के हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट कर रहे थे।

कोई बड़ी अनहोनी घटना न हो जाये यह समझकर प्रार्थी दिलीप जांगडे ईनोवा वाहन से उतरकर बीच – बचाव एवं झगड़ा छुड़ाने का प्रयास करते हुए प्रार्थी बताया कि वह पुलिस स्टाॅफ है अनावश्यक झगड़ा मत करो कहकर समझाईश दी जा रहीं थी, इसी दौरान झगड़ा करने वालों में से तेलीबांधा निवासी आशीष कश्यप व उसके 08 – 09 अन्य साथी प्रार्थी को घेरकर हाथ, मुक्का, कडा एवं डण्डा से मारपीट कर चोट पहुंचाने के साथ ही शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 594/22 धारा 147, 148, 149, 353, 332, 186 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Raipur News : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में आरोपी आशीष कश्यप निवासी तेलीबांधा रायपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी कर उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी द्वारिका कुर्रे, प्रेम कुर्रे, शुभम साहू, भूषण साहू, नानू यादव एवं हेमलाल साहू निवासी रायपुर को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

प्रकरण में 01 अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी –
01.द्वारिका कुर्रे पिता खुमन कुर्रे उम्र 28 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
02. प्रेम कुर्रे पिता खुमन कुर्रे उम्र 28 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
03. शुभम साहू पिता समारू राम साहू उम्र 20 साल निवासी सतनाम बाल समाज के पीछे तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।
04. भूषण साहू पिता स्व. महेेश साहू उम्र 23 साल निवासी मां शारदा नर्सिंग होम तेलीबांधा रायपुर।
05. नानू यादव पिता बल्ला यादव उम्र 27 साल निवासी तेलीबांधा पानी टंकी के पास रायपुर।
06. हेमलाल साहू उर्फ बिल्लू पिता स्व. मुन्नालाल साहू उम्र 27 साल निवासी सतनाम बाल समाज थाना तेलीबांधा रायपुर।Raipur News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read