Raipur Rajyotsava रायपुर : राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव मेला व प्रदर्शनी वर्ष 2022 दिनांक 01.11.2022 से 03.11.2022 तक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन आम जनता की राज्योत्सव स्थल में सहभागिता को देखते हुए राज्योत्सव “मेला, प्रदर्शनी व फूड जोन” के आयोजन अवधि को दिनांक 06.11.2022 (दिन रविवार) तक वृद्धि किया गया है. सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है.