Homeधर्मRAIPUR : रायपुर रावण दहन देखने जा रहे है तो जरूर पढ़े...

RAIPUR : रायपुर रावण दहन देखने जा रहे है तो जरूर पढ़े ये खबर…..

RAIPUR TIMES रायपुर दुर्गा विसर्जन और दशहरा पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए राजधानी पुलिस ने तैयारी कर ली हैं।   विभागीय अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों को पदस्थ करने और गाड़ियों की पार्किंग का ब्लू प्रिंट बना लिया है।आज रिंग रोड पर रात 2 बजे तक बैन रहेंगे भारी वाहन महासमुंद और जगदलपुर से आने वाली बसें ब्रिज के नीचे से घूमकर जाएंगी बस स्टैंड पार्किंग में गाड़ियों को खड़ा करके मेला स्थल तक जाना होगा पैदल

Raipur Crime : महिला बस स्टैंड में बेच रही थी नशीली दवाई, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार…

Raipur Dussehra दशहरा उत्सव मैदान डब्लूआरएस कॉलोनी पहुंचने वाले जिलेवासी अपना वाहन डीआरएम ऑफिस केंद्रीय विद्यालय के पास खड़ा करेंगे। वाहन खड़ा करने के बाद यहां से पैदल मेला स्थल तक पहुंचना होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शहरवासियों की सुरक्षा करने के लिए मेला स्थल के अलावा शहर के मुख्य चौक – चौराहों में भीड़ का फायदा उठाकर वारदात करने वाले संदिग्धों पर नजर रखने के 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर विशेष टीम का गठन किया गया गया है, जो अलग से निगरानी रखेंगी।  यातायात व्यवस्था के लिए रिंग रोड पर भारी वाहनों का आवागमन रात 2 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

Dussehra 2022 : CG सिर्फ दशहरे के दिन ही खोला जाता है 700 वर्ष पुराना कंकाली मठ,जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान 

इन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था

दशहरा मैदान डब्लूआरएस कॉलोनी रायपुर- शहरा उत्सव मैदान डब्लूआरएस कॉलोनी पहुंचने वाले जिलेवासी अपना वाहन डीआरएम ऑफिस केंद्रीय विद्यालय के पास खड़ा करेंगे। वाहन खड़ा करने के बाद यहां से पैदल मेला स्थल तक पहुंचना होगा

रावणभाठा दशहरा- रावणभाठा दशहरा उत्सव मैदान पहुंचने वाले लोग अपना वाहन दशहरा उत्सव मैदान के बाहर स्थित पार्किंग स्थल में खड़ा करेंगे। गाड़ी खड़ा करने के बाद जिलेवासी मैदान तक पैदल जाएंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read