Weather Alert RAIPUR छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
RAIPUR TIMES छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका है. प्रदेश में अब तक औसत से 15 फीसदी पानी ज्यादा गिरा है. 15 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है , 6 जिलों में सामान्य और 5 जिलों में कम पानी गिरा है. उत्तर छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में सामान्य से काफी कम पानी गिरा है. सरगुजा जिले में 49 फीसदी, जशपुर में 36 व कोरिया जिले में सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश हुई है.
Ind vs Pak : पाकिस्तान का निकला दम, भारतीय गेंदबाजों के सामने 147 रनों पर ही टेक दिए घुटने
छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक भारी और अनवरत बरसात से राहत देने के बाद मानसूनी बादल फिर से लौट रहे हैं। बुधवार से एक बार फिर बादलों की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। 25 अगस्त से अगले तीन-चार दिनों के लिए बरसाती गतिविधियां बढ़ेंगी। इस बार भारी बारिश की संभावना कम बन रही है।