Raipur Times

Breaking News

RAIPUR : युवा कांग्रेस द्वारा राजधानी में अनोखे तरीके से निकाली गई”मोदी की महंगाई झांकी”

 RAIPUR TIMES Modi’s inflation tableau”छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज युवा Youth Congress कांग्रेस द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया इस दौरान मोदी की महंगाई की झांकी निकाली गई इस झांकी में तमाम तरीके की वस्तुओं को प्रदर्शित करके उनके वर्तमान मूल्य और पिछले कुछ वर्षों में किस तरीके से मूल्य में वृद्धि हुई है उन कीमतों को लिखकर आज राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी आकाश शर्मा के नेतृत्व में शहीद स्मारक भवन से लेकर घड़ी चौक होते हुए कोतवाली चौक में समाप्त किया गया इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों युवा कांग्रेस के साथी सड़क पर वस्तुओं का मूल्य पोस्टर पहनकर सड़क में नारेबाजी करते हुए युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा इस महंगाई की झांकी को निकाला गया

Ind vs Pak : पाकिस्तान का निकला दम, भारतीय गेंदबाजों के सामने 147 रनों पर ही टेक दिए घुटने 

इस दौरान चौक चौराहों पर आम जनता और द्वारा इस झांकी की सराहना की गई और आम जनता भी इस झांकी के पदयात्रा में जुड़ते नजर आए।।मोदी की महंगाई झांसी में तमाम वस्तुओं की प्रदर्शनी की गई जैसे कि पेट्रोल डीजल के पंप बनाए गए घर में खाने वाला तेल, नमक, गैस सिलेंडर, स्टेशनरी, चावल, आटा सभी प्रकार की चीजों को इस प्रदर्शनी में झांकी के रूप में निकाला गया साथ ही साथ नरेंद्र मोदी को प्रदर्शनी में जादू टोना करते हुए बाबा के रूप में उनका पोस्टर लगाया गया और महंगाई की डायन के रूप निर्मला सीतारमण और तमाम केंद्रीय मंत्रिमंडल को शामिल किया गया।।

RAIPUR NSUI

रायपुर में 19 साल की Model से बलात्‍कार,थाने पहुंची पीड़िता, सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं 

इस दौरान प्रदेश Youth Congress अध्यक्ष प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने कहा कि आज देश में महंगाई अपने चरम सीमा को पार कर चुकी है मध्यम वर्ग की परिवार आम आदमी एवं गरीब आज महंगाई की मार से जूझ रहा है इस महंगाई से सभी लोग परेशान हैं और आज हमने लोगों को जागरूक करने के लिए एक सांकेतिक रूप से झांकी का आयोजन किया जिसमें हमने तमाम प्रकार की चीजों को प्रदर्शित किया जो लगातार महंगी होती जा रही है

इसको लेकर आज हमने पूरे रायपुर शहर में इस झांकी की प्रदर्शनी की और पैदल चलकर नरेंद्र मोदी महंगाई कम करो के नारे लगाते हुए हमने और सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा झांकी निकाली गई इस झांकी में घर में उपयोग में आने वाली चीजों को लेकर बच्चों के पेन कॉपी पुस्तक को लेकर आटा तेल पेट्रोल जो रोजमर्रा की चीज है महंगी हो गई है उसको लेकर आज हमने झांकी निकाला।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

OUR DETAILS

Raipurtimes.in

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,