राजस्थान में नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कल कई स्थानों पर आंधी और बारिश के समाचार हैं। राजधानी जयपुर में कई स्थानों पर तेज हवा चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। यहां आज सुबह से ही बादल छाये हुए हैं और मौसम सुहाना बना हुआ है। जोधपुर में आज तड़के हल्की बारिश हुई।
मौसम ठंडा होने और साथ ही सरकारी अवकाश होने से शहर के पर्यटन स्थलों पर लोंगों की आवाजाही बढ़ गयी है। अलवर जिले में भी मौसम खुशनुमा हो गया है। भीलवाड़ा जिले के बीगोद में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बीकानेर में दिनभर पड़ी तेज गर्मी के बाद शाम को हल्की बारिश हुई, जो रात को तेज हो गयी।
इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। यहां कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। शाहपुरा जिले में दिनभर लू चलने के बाद हल्की बारिश ने आमजन को राहत दी। हनुमानगढ़ में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश के साथ ओले गिरे। आज भी बादल छाये होने से मौसम सुहाना बना हुआ है। टोंक में तेज अंधड के कारण निर्माणाधीन पुल का पिलर गिर गया। सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, धौलपुर और भीलवाड़ा में भी कल रात हल्की बारिश हुई।
श्रीगंगानगर में तेज आंधी और बूंदाबांदी का दौर बना रहा। इसके चलते विद्युत निगम ने एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बंद कर दी। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज कोटा, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं आंधी और हल्की बारिश की संभावना जतायी है। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा 45 दशमलव 5 डिग्री सेल्सियस तापमान बीकानेर में दर्ज हुआ। फलौदी में 45 दशमलव 2, श्रीगंगानगर, चूरू और सीकर के फतेहपुर में 44 दशमलव 9 और राजधानी जयपुर में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ।