Homeदेशरॉयल एनफील्ड को मिलेगी टक्कर! Harley X440 पर बेस्ड नई बाइक ला...

रॉयल एनफील्ड को मिलेगी टक्कर! Harley X440 पर बेस्ड नई बाइक ला रही Hero

हीरो मोटोकॉर्प ने मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बादशाहत को चुनौती देने के लिए कमर कस ली है. यह हार्ले-डेविडसन X440 पर बेस्ड नई बाइक लाने वाली है, जिसे इसी महीने अनवील किया जाएगा. फिलहाल नई हीरो बाइक के आधिकारिक नाम की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, कंपनी ने कुछ समय पहले Hurikan, Hurikan 440 और Nightster 440 नाम ट्रेडमार्क कराए थे. आने वाली बाइक का नाम इनमें से ही कोई एक हो सकता है.

X440 के प्लेटफॉर्म पर बनी हीरो की इस नई बाइक में 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन होगा, जो हार्ले एक्स440 में 6,000rpm पर 27bhp और 4,000rpm पर 38Nm जनरेट करता है. हालांकि, ट्रांसमिशन के लेवल पर हीरो कुछ बदलाव भी कर सकती है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए हीरो गियर रेशियो को और अच्छे तरीके से ट्यून कर सकती है.

नई हीरो बाइक में रेट्रो-थीम वाले सर्कुलर हेडलैंप, बार-एंड मिरर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, वाइड हैंडलबार, स्पोर्टी एग्जॉस्ट पाइप और X440 के जैसा सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है. प्राइसिंग की बात करें तो आगामी हीरो मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है.

आधिकारिक के बाद यह बाइक रॉयल एनफील्ड 350cc लाइनअप के साथ-साथ ट्रायम्फ स्पीड 400 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X जैसे मॉडल को टक्कर देगी. फिलहाल, नई हीरो बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

2023 में हीरो की बिक्री
हीरो मोटोकॉर्प की बीते सात यानी 2023 में बिक्री 5 परसेंट बढ़कर 54.99 लाख यूनिट हो गई. इससे पिछले साल (2022) में कंपनी की बिक्री का आंकड़ा 52.47 लाख यूनिट था. वहीं, अगर बीते दिसंबर (2023) की बात करें तो कुल बिक्री मामूली गिरावट के साथ 3,93,952 यूनिट रही, जो दिसंबर 2022 में 3,94,179 यूनिट थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read