Homeछत्तीसगढ़Sampath J Ram साउथ के मशहूर अभिनेता ने की खुदकुशी, आज किया...

Sampath J Ram साउथ के मशहूर अभिनेता ने की खुदकुशी, आज किया जाएगा अंतिम संस्कार…

मुंबई । कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर निकल कर सामने आई है। कन्नाडा फिल्मों के मशहूर एक्टर संपत जे राम Sampath J Ram ने सुसाइड कर लिया है। संपत पिछले कई दिनों से परेशान चल रहे थे। 35 कि आयु में साउथ के इश मशहूर एक्टर ने अलविदा कह दिया। संपत जे राम बीते कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था। यही वजह है कि उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। उनके दोस्त और परिवार के लोग इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

juice बहुत कम लोग पीते हैं ये 5 जूस मगर गर्मी में करते हैं सुपर ड्रिंक का काम! क्या अपने पीया है ये juice

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म श्री बालाजी फोटो स्टूडियो में भी Sampath J Ram संपथ दिखाई दिए थे। इस फिल्म के डायरेक्टर राजेश ध्रुव ने संपथ की मौत पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर नोट शेयर किया है।उन्होंने लिखा- हममें से किसी के भी पास संपथ की मौत की खबर को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं है। हमें अभी और फिल्मों में काम करना था। तुम्हारे सपनों को सच करने और बड़े स्टेज पर काम करना बाकी था। प्लीज वापस आ जाओ!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read