Homeछत्तीसगढ़रायपुर : मिला मंकीपॉक्स का दूसरा संदिग्ध मरीज, सैंपल जांच के लिए...

रायपुर : मिला मंकीपॉक्स का दूसरा संदिग्ध मरीज, सैंपल जांच के लिए भेजा गया पुणे, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट…

RAIPUR रायपुर। Big Breaking राजधानी रायपुर और भिलाई में मंकीपॉक्स के 2 संदिग्ध मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग ने उनका सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा है। रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में भर्ती 14 साल का बालक कांकेर जिले का निवासी है। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं भिलाई का संदिग्ध मरीज हाल में ओमान से लौटा है। वह कोविड पॉजीटिव भी है

MONKEYPOX VIRUS: एक बच्चे में मंकी पॉक्स के लक्षण दिखे, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

2 संदिग्ध मरीज मिलाने के बाद छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। जिसके बाद स्किन बीमारी वाले सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री ली जा रही है। बता दे कि अब तक मोनकेपॉक्स 75 देशों में फैल चुका है। डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को लेकर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की।

डॉक्टरों का कहना है कि सैंपल पुणे भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा। राज्य नोडल अधिकारी इंट्रीग्रेटेड डिसिज सर्विलेंस प्रोग्राम डॉ. धमेद्र गहवई का कहना है कि प्रिकॉशन के तौर पर मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है। पुणे से सैंपल की जांच रिपोर्ट आएगी। तब तक पूरी एहतियात बरती जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read