Raipur Times

Breaking News

Seema Haider के साथ क्या सच में होती है मारपीट? हाथ पर दिख रहे जले हुए निशान

Seema Haider: अपनी गदर टाइप लव स्टोरी और अपने डांस के चलते घर-घर में मशहूर हो चुकी पाकिस्तानी सकीना यानी की सीमा हैदर को लेकर आए दिन एक से बढ़कर एक खुलासे होते ही रहते हैं. कभी कोई कहता है कि सीमा हैदर प्रेग्नेंट है तो कभी कोई कहता है कि सीमा और सचिन में पट नहीं रही है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फोटो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

यह फोटो किसी और कि नहीं बल्कि सीमा हैदर (Seema Haider) की है. इसके बाद कहा जा रहा है कि क्या वाकई में आज भी सीमा हैदर के साथ मारपीट होती है. जब से सीमा हैदर अपने पति गुलाम हैदर को छोड़कर और चार बच्चों को लेकर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा के पास आई है तब से ही लगातार सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

 

Seema Haider Viral Photos: वैसे तो इन दोनों के रोमांटिक वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहते हैं लेकिन बीते कुछ दिनों पहले खबरें आई थी कि सचिन मीणा सीमा हैदर के साथ मारपीट करता है हालांकि इन सभी खबरों को सीमा हैदर ने सिरे से खारिज कर दिया लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक और फोटो वायरल हो रही है, जिसमें सीमा हैदर के हाथ पर जले हुए निशान दिख रहे हैं. इस फोटो को देखने के बाद कई लोग प्रयास लग रहे हैं कि क्या वाकई में सचिन मीणा सीमा हैदर के साथ मारपीट करता है. इस फोटो में अगर आप ध्यान से देखेंगे तो सीमा हैदर के हाथ पर चार से पांच जगह कट और जेल के निशान बने हुए हैं. इस दौरान आप ने वकील आप के साथ कहीं पर बैठी हुई नजर आ रही है.

इन दोनों के बीच में कैसे रिलेशन हैं या तो उनका पर्सनल मामला है लेकिन बता दें कि हाल ही में सीमा हैदर ने बड़ी ही धूमधाम से अपने लवर सचिन मीणा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. इस दौरान वह दुल्हन की तरह सजी और सचिन मीणा ने भी उन्हें मंगलसूत्र पहनाया. इतना ही नहीं, करवा चौथ पर दोनों ने एक से बढ़कर एक रोमांटिक वीडियो बनाई और एक दूसरे के साथ जमकर डांस भी किया. सीमा हैदर के हाथ पर जले निशान वाली फोटो की सच्चाई क्या है, इसके बारे में तो Raipur Times पुष्टि नहीं करता है लेकिन बता दें कि सीमा हैदर वही महिला हैं, जो की ऑनलाइन गेम पबजी खेलते खेलते उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा के इश्क में पड़ गई.

Singhania Buildcon: हर्षित गोल्ड सिटी का लॉन्चिंग ऑफर, किफातयी कीमत पर प्लाट की बुकिंग पर पाए आकर्षक छूट वाली स्कीम का लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,