Homeधर्मशीतला सप्तमी: ऐसे करें माँ शीतला की पूजा, पूरी होंगी आपकी मनोकामनाएं

शीतला सप्तमी: ऐसे करें माँ शीतला की पूजा, पूरी होंगी आपकी मनोकामनाएं

माँ शीतला सप्तमी आ गया है, आपको तो पता ही होगा जैसे ही होली जाती है उसके ठीक ७ दिनों के बाद शीतला सप्तमी का त्योहार मनाया जाता है. वैसे तो इस त्यौहार को शीतला सप्तमी या बसौड़ा भी कहा जाता है. इस दिन माता शीतला की बड़ी धूम धाम से पूजा की जाती है. हमरे सनातन धर्म में माता शीतला को सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है, माँ सबकी रक्षा करती है. इस दिन माता शीतला को बासी खाने का भोग लगाया जाता है, बासी छत्तीसगढ़ में सबसे प्रसिद्द डिश है. मां शीतला ठंडक प्रदान करने वाली देवी कहा गया है. कहते हैं कि जो भी भक्त माता शीतला की पूजा करते हैं उन्हें आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी का व्रत रखा जाता है. इस बार शीतला सप्तमी का त्योहार 1 अप्रैल यानी आज मनाया जा रहा है. यह बहुत ही ख़ास व्रत है, आइये इसके पूजा विधि के बारे में जानते है –

माँ शीतला सप्तमी पूजा विधि

  • सबसे माँ शीतला सप्तमी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर ठंडे पानी से स्नान करें, अपने आप को स्वच्छ करें.
  • माँ शीतला का आशीर्वाद किसे नहीं चाहिए, शीतला सप्तमी के दिन माता शीतला का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत का संकल्प लें.
  • फिर माता के मंदिर जाकर उन्हें स्वच्छ जल अर्पित करें.
  • माता शीतला की विधिवत पूजा करें, ध्यान से सही विधि से पूजा करें. फिर देवी को बासी खाने का भोग लगाएं.
  • माता शीतला को गुड़ से बनी सामग्री और मीठे चावल भी अत्यंत प्रिय हैं तो आप इन चीजों का भोग भी लगा सकते हैं.
  • इसके बाद देवी को लाल रंग के फूल अर्पित करें.
  • धूप दीप दिखाएं.
  • श्रीफल और चने का दाल चढ़ाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read