बैतूल के कोसमी क्षेत्र में चल रही शिवपुराण Shivpuran story of Pandit Pradeep Mishra कथा स्थल पर गुरुवार को आश्चर्यजनक घटना देखने को मिली। पंडाल की सीलिंग में दो से तीन जगहों पर शिवलिंग जैसी आकृतियां बन गईं। जिसे भक्तों ने चमत्कार मानते हुए भजन-कीर्तन करना शुरू कर दिया।
दरअसल, बैतूल के कोसमी क्षेत्र में 12 दिसंबर 2022 से मां ताप्ती शिवपुराण कथा जारी है। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र शिवपुराण Shivpuran story of Pandit Pradeep Mishra कथा सुना रहे हैं। आज शाम कथा के बाद पंडाल में ऐसा चमत्कार देखने को मिला पंडाल के सीलिंग में शिवलिंग की आकृतियां दिखाई दीं।बता दें कि यहां अभी 18 दिसम्बर तक कथा चलेगी। हर दिन भारी भीड़ उमड़ रही है। हजारों की संख्या में भक्त कथा सुनने पहुंच रहे हैं।