Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में आज बड़े खुलासे हो सकते हैं. माना जा रहा है कि आज आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. शुक्रवार (18 नवंबर) को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने निर्देश दिया था. नार्को टेस्ट में आफताब अमीन पूनावाला से करीब 50 से ज्यादा सवाल पूछे जा सकते हैं. इस दौरान आफताब, उसके प्रोफेशनल करियर और श्रद्धा को लेकर सवाल किए जाएंगे.
कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी: विश्वास बोले- रावण तक का वंश नहीं बचा, तुम ऐसे कौन-
साकेत कोर्ट ने रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब को 5 दिन के अंदर नारकोटिक्स करने का आदेश दिया था. अदालत ने यह भी आदेश दिए थे कि आरोपी आफताब पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल न किया जाए. हालांकि जब भी किसी आरोपी का नार्को टेस्ट करवाया जाता है, तब उसकी रजामंदी भी जरूरी होती है. इसी वजह से कोर्ट में उसकी सहमति से संबंधित सवाल पूछा गया था. मर्डर वेपन को लेकर होंगे सवाल
Mother Dairy: इस कंपनी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, कल से इतना ज्यादा करना होगा खर्च
मर्डर वेपन को लेकर होंगे सवाल Shraddha Murder Case
साथ ही पुलिस लगातार मर्डर वेपन और श्रद्धा के सिर की तलाश में जुटी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी आफताब पुलिस को गुमराह करने और जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है. वह हत्या में इस्तेमाल किए गए वेपन की जानकारी नहीं दे रहा है. इस नार्को टेस्ट में यह भी उगलवाया जाएगा.