शाजापुरः मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार की बहू सविता परमार ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने ससुराल ग्राम पोचानेर स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की है। शाजापुर के एसपी पंकज श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। अवंतीपुर बड़ोदिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंत्री परमार के बेटे देवराज और सविता की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। सविता का पीहर (मायका) शाजापुर जिले के ही ग्राम हड़लायकलां गांव में है। बताया जाता है कि घटना के समय मंत्री परमार भोपाल में थे, जबकि बेटा देवराज पास के ही गांव मोहम्मदखेड़ा में एक शादी समारोह में गया हुआ था। घर पे मंत्री परमार की पत्नी और अन्य परिजन थे। घटना शाम साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है।