RAIPUR TIMES | Atmanand school Recruitment 2022 छत्तीसगढ़ के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम खोलने का फैसला किया है। जशपुर जिले के बगीचा में ये स्कूल संचालित किए जा रहे है। इस स्कूल में इन दिनो कई रिक्त पदों पर भर्तियां निकली है। आवेदन की अंतिम तारीख 16 अगस्त 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार जिले के बेवसाईट www.jashpur.nic.in में दिये गये गूगल डॉक लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Atmanand school Recruitment 2022 जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक जिन पदों के आवेदन मंगाए गए हैं उनमें व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल, प्रयोगशाला सहायक, व्यायाम शिक्षक, लेखापाल, सहायक ग्रेड 3 और चौकीदार तथा अंशकालीन सफाई कर्मी शामिल है। आवेदकों को यह ध्यान देना चाहिए की निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। योग्यता संबंधी जानकारी के लिए आवेदक अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Read more : CG :बंद रहेंगी शराब दुकानें, अगस्त में इतने दिन रहेंगी बंद ,कलेक्टर ने जारी किया आदेश&
प्रधान पाठक (प्राथमिक) (अंग्रेजी माध्यम ) :
आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा व्यवसायिक योग्यता बी.एड. अथवा डी.एड. अथवा डी.एल.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। c) शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त पिक्षा मण्डल से अंग्रेजी माध्यम से न्यूनतम 50% अंको के साथ बारहवीं (10+2) परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है। अनुभव किसी मान्यता प्राप्त संस्था में प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद में 02 वर्षों के कार्य का अनुभव अनिवार्य अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्था में लगातार 03 पूर्ण वर्ष का विक्षकीय कार्य का अनुभव।
Read more Rakdha Bandhan 2022: जानें भद्राकाल में क्यों नहीं बांधते राखी रक्षाबंधन पर भद्रा का संकट
शिक्षक : अंग्रेजी माध्यम के पदों हेतु हिन्दी, संस्कृत विषय को छोड़कर शेष सभी पदों के लिए स्कूली षिक्षा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण एवं हिन्दी माध्यम के पदों के लिए माध्यम (हिन्दी / अंग्रेजी) की बाध्यता नहीं होगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा इस प्रायोजन के लिये जारी किये गये मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार समुचित सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) में उत्तीर्ण टी.ई.टी उत्तीर्ण अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में ही शेष आवेदनों पर विचार किया जायेगा तथा व्यावसायिक योग्यता बी.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, तथा शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नानुसार आवेदित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक / समकक्ष परीक्षा उतीर्ण ।
भृत्य : शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं की परीक्षा न्यूनतम बी ग्रेड अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उतीर्ण अनिवार्य ।
चौकीदार/अंशकालीन सफाईकर्मी : शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं की परीक्षा न्यूनतम बी ग्रेड अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ – उतीर्ण अनिवार्य ।