HomeखेलTest Series: टेस्ट सीरीज से अचानक बाहर किया गया ये खिलाड़ी, जाने...

Test Series: टेस्ट सीरीज से अचानक बाहर किया गया ये खिलाड़ी, जाने क्यों…..

Test Series: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच फिलहाल एशेज सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में फिलहाल 0-2 से पीछे चल रही है. इसी बीच टीम को एक बड़ा झटका लगा है. तीसरे एशेज टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम के ऐलान करने के एक दिन बाद इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी को पूरी एशेज सीरीज से बाहर होना पड़ा है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन ही फील्डिंग के दौरान इस खिलाड़ी को चोट लगी थी.

एशेज सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज ओली पोप चोट के चलते पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं. ओली पोप लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन ही फील्डिंग के वक्त वह चोटिल हो गए थे. आपको बता दें कि गेंद को रोकने के लिए मिड-ऑन पर गोता लगाने के बाद पोप के कंधे में चोट लग गई थी. जिसके बावजूद वे लगातार फील्डिंग करते रहे और उन्होंने दोनों पारियों में बल्लेबाजी भी की. दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान उनकी इंजरी और गहरी होती गई थी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी लगा बड़ा झटका
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार स्पिनर नाथन लियोन इस सीरीज के बाहर हो चुके हैं. लियोन लॉर्ड्स टेस्‍ट के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. चोट के बाद नाथन लियोन इस मुकाबले में गेंदबाजी भी नहीं कर सके थे. नाथन लियोन चोटिल होने के बाद बैशाखी के सहारे चलते दिखाई दिए थे. लेकिन मैच की तीसरी पारी में टीम को जरूरत पड़ने पर नाथन लियोन लड़खड़ाते हुए बल्लेबाजी करने पहुंच गए थे.

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम-
बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉउली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम-
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरोन ग्रीन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जिमी पीयरसन (विकेटकीपर), टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड और माइकल नेसर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read